मुख्यमंत्री हरीश रावत का फेसबुक पर लाईव कार्यक्रम
बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत का फेसबुक पर ‘‘Q&A‘‘ लाईव कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से आॅनलाईन रहकर प्रश्नों के जवाब दिये। मुख्यमंत्री ने भी एक-एक कर लगभग 50 प्रश्नों के जवाब दिये। मुख्यमंत्री के अकाउंट पर सैंकडों फेसबुक यूजर ने कमेंट व इनबाक्स मैसेज द्वारा अपने सुझाव, शिकायतें व समस्याओं की जानकारी दी। फेसबुक पर ‘‘Q&A‘‘ लाईव कार्यक्रम में आलोक नेगी द्वारा प्रश्न पूछा गया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा करायी जानी वाली परीक्षाओं के परीक्षाफल समय पर जारी नही किये जाते है। इसके लिए वार्षिक कैलेण्डर तैयार किया जाना चाहिए। प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका सुझाव उपयोगी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रमुख सचिव कार्मिक को निर्देश दिये जा रहे है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के साथ बैठक की जाय, ताकि प्रदेश में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा करायी जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेण्डर तैयार किया जाय। साथ ही परीक्षाओं के अंतिम परीक्षाफल जारी करने के लिए भी समय निर्धारित किया जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, मेडिकल चयन बोर्ड, उच्च शिक्षा चयन बोर्ड क गठन किया गया है। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड का भी गठन किया जायेगा, ताकि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग निर्धारित समय पर अपनी परीक्षाएं आयोजित करा सके। देहरादून के धन्नजय नौटियाल ने देहरादून-ऋषिकेश के मध्य सांय को बसों के अभाव की समस्या मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। जिस पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ायी जाय। मुकुल पटालिया ने रामनगर-दिल्ली के मध्य वोल्बो बस संचालन की बात कही। जिस पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि रामनगर-दिल्ली के मध्य वोल्बो बस शीघ्र शुरू की जायेगी। इसके लिए प्रबंध निदेशक परिवहन निगम को निर्देश जारी कर दिये गये है कि रामनगर-दिल्ली के मध्य वाल्वो बस सेवा शुरू की जाय। पूजा रोहिला द्वारा प्रश्न किया गया कि प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में सरकार द्वारा क्या निर्णय लिया जा रहा है, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 1200 प्राइमरी अध्यापकों का निर्णय लिया गया है, इसके साथ ही सरकार का प्रयास है कि 500 और पदों पर भी नियुक्ति की जाय। लक्सर निवासी नासिर अली द्वारा प्रश्न किया गया कि लक्सर में रोडवेज बस स्टेशन और लक्सरी-रूड़की के मध्यम बस सेवा शुरू करने का अनुरोध किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने लक्सर में रोडवेज बस स्टेशन की मंजूर प्रदान करते हुए लक्सर-रूड़की के मध्य बस सेवा शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया। अरूण यादव द्वारा सवाल किया गया कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा क्या कदम उठाये जा रहे है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बेरोजगारी की समस्या केवल हमारे राज्य में ही नही है, बल्कि पूरे देश में है। फिर भी उत्तराखण्ड में अन्य राज्यो की अपेक्षा बेरोजगारी कम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ठोस कार्ययोजना के तहत बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कदम उठा रही है। राज्य सरकार द्वारा स्टेट स्टार्टअप प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत प्रयास है कि 50 हजार बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार प्रदान किया जा सके।