मुख्यमंत्री हरीश रावत चले सोशल मीडिया की ओर
मुख्यमंत्री हरीश रावत अब आनलाइन सोशियल मीडिया के माध्यम से भी आम जनता की समस्याये सुन रहे है। इसकी शुरूआत शनिवार को बीजापुर अतिथि गृह में उनके द्वारा की गई। बढ़ी संख्या में लोगो ने आॅनलाइन शिकायते दर्ज कराई तथा अपने सुझाव भी रखे। मुख्यमंत्री ने सभी शिकायतो को देखा तथा मौके पर उनके उत्तर देने के साथ ही दूरभाष पर संबंधित अधिकारियो को शिकायत दूर करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने आनलाइन शिकायतो को संबंधित अधिकारी को ई-मेल पर भेजने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हमारा प्रयास अधिक से अधिक जन समस्याओ का त्वारित निराकरण का है। इसके लिए दूरभाष पर जनता की शिकायत सुनने के साथ ही वे स्वयं भी दूरभाष पर जनता से बात करते है। समाधान योजना के तहत वीडियो कांन्फ्रेसिग के माध्यम से शिकायतो का निराकरण के प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि सोशियल मीडिया की भी समाज में स्वीकार्यता तेजी बढ़ रही है। अतः इसके माध्यम से भी जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं के निराकरण का यह क्रम भी जारी रखा जाएगा। इस कार्यक्रम में जहां लोगो ने अपने उपयोगी सुझाव दिये वही इस प्रकार जनता से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया तथा मुख्यमंत्री के इन प्रयासों को सराहा है।