मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंचायत विकास कार्यो की समीक्षा
सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला पंचायत की विभागीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुयी। प्रथम बार जिला पंचायत की बैठक में शिरकत करते हुये मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विकास कार्यो हेतु जिला पंचायत नैनीताल को 01 करोड रूपये देने, जिला पंचायत विकास कार्यो के साथ ही मेरा गांव मेरी सडक बनाने हेतु कार्यदायी संस्था बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा पंचायतें विकास में अहम भूमिका निभाते है, साथ ही विकास कार्यो हेतु सुझाव भी देते है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा 14वें वित्त मे जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायतों की धनराशि में कटौती कर दी गयी थी, इस गैप को भरने के लिए अन्य मदों से धनराशि उपलब्ध कराये जाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि पंचायतों व नगर निकायो को अपनी परिसम्पत्तियों की देखरेख करने के साथ ही उनको व्यवसायिक उपयोग में लाकर आमदनी बढायें। छोटे-छोटे कस्बों में बाजार विकसित करे वहां सुविधाये दें व टैक्स भी वसूले जायें। उन्होने कहा कि हम सोच बदलकर सामुहिक खेती करने हेतु ग्रामीण काश्तकारों को जागरूक कर उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होने कहा कि भीमल, बिच्छुघास, भांग, रामबांस आदि के रेशे सरकार खरीदेगी, साथ ही पहाडी अनाज का अधिक से अधिक उत्पादन करें, विपणन की व्यवस्था राज्य सरकार करेंगी। ग्रामीण शिल्प के साथ ही पर्वतीय भवन निर्माण सैल को भी बढावा दिया जाए। खेती, शिक्षा व शिल्प से ही प्रदेश की तसवीर बदली जा सकती है। उन्होने कहा कि सबको मिलकर विकास मे भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। वित्तमंत्री डा0(श्रीमती) इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि पंचायतें विकास की धूरी है, व विकास में अहम भूमिका निभाते है। स्वास्थ्य के प्रति हमें जागरूक होना चाहिए सुदूर ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधायें अनिवार्य रूप से पहुंचायी जायेगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी उन्हे चाहिए वे लिखित रूप में उन्हे व शासन को दें ताकि व्यवस्थाये सुनिश्चित की जा सकें।