मैच के दौरान शाहरुख खान और बेटी सुहाना खान हुए भावुक, जानिए खबर
नई दिल्ली | आईपीएल के सीजन-13 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच काफी रोमांचक रहा। मैच में कोलकाता ने 10 रन से जरूरत जीत दर्ज की, लेकिन इस दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के शानदार कैच भी देखने को मिले। मैच को देखने पहुंचे केकेआर के मालिक शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान के रिएक्शन देखने लायक थे। मैच जीतने पर खिलाड़ियों के प्रति भावुक भी हुए पिता और बेटे | मैच एक समय पूरी तरह चेन्नई के पक्ष में जाने वाला यह मैच कोलकाता ने आखिरी के 3 ओवर में अचानक बाजी पलट दी। इसमें आंद्रे रसेल ने 2 ओवर किए और 18 रन देकर 1 विकेट भी लिया।