मैड ने असहाय लोगो के साथ मनाया रविवार
रविवार को अक्सर जब अधिकतर लोग अपने मित्रों और परिवारों संग प्लान बनाते हैं; मैड के सदस्य भी अपने ख़ास दोस्तों के साथ कुछ समय बिताने पहुँच गए| देहरादून के शिक्षित युवाओं का संगठन मेकिंग ऐ डिफरेंस बाई बीइंग द डिफरेंस (मैड) संस्था ने इस रविवार अपने साप्ताहिक कार्यक्रम को रैफल होम मेंआयोजित किया । आम तौर पर शहर में सफाई एवं जागरूकता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि चलाने वाले इन युवाओं ने इस बार एक मन को छूलेने वाले कार्यक्रम को आयोजित करने की ठानी।डी. आइ.टी., ग्राफ़िक एरा, ब्राइटलैंड, कान्वेंट से लगभग ५० सदस्यों ने इसमें भाग लिया । उन्होंने वहां चित्रकला, गायकी,’टॉम एंड जेरी’ की मूवीस्क्रीनिंग इत्यादि प्रोग्राम वहां के मेज़बानों के लिए आयोजित किये। इसके बाद मैड के सदस्यों के साथ-साथ वहां उपस्थित बच्चे भी खुद को थिरकने सेरोक नहीं पाये और बॉलिवुड के गानों पर झूम उठे। अंत में चित्रकला में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मैड ने अपनी जेबखर्च से ख़रीदे गए पुरस्कारों से नवाज़ा। इस कार्यक्रम को रैफल होम के केयरटेकर ने पूरा समर्थन दिया और बताया की इतने खुश यह बच्चे पहले कभी नहीं हुए थे। आमतौर पर लोग यहाँ केवलदान देने की भावना से आते हैं परन्तु मैड यहाँ लगभग आधा दर्जन कार्यक्रम चला चुका है क्योंकि इन युवाओं का मानना है कि इन लोगों को हमारी खोखली सहानुभूति से ज्यादा हमारे साथ की जरूरत है। इस कार्यक्रम मे प्राची, सौरव, सौरभ, कारन, काशिका, अर्नव , शार्दुल राणा , आदि सदस्य उपस्थित थे।