मैड ने परेड ग्राउंड के समीप चलाया सफाई अभियान
देहरादून के छात्र संगठन मेकिंग अ डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) संगठन ने अपने “सफाई यात्रा” के कारवां को आगे बढ़ाते हुए 20 सदस्यों सहित परेड ग्राउंड एवं सुभाष रोड के समीप सफाई अभियान चलाया| इस अभियान को वहां के स्थानीय लोगों के साथ चलाया गया| मैड का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा दून वासियों को स्वच्छता सेनानी बनाने का है; जिसके तहत हर क्षेत्र के स्थानीय लोग स्वयं अपने क्षेत्र को साफ़ रखने हेतु खुद कदम उठाएंगे|एक ओर सफाई अभियान चला- तो दूसरी ओर जागरूकता हेतु भी सदस्य स्थानीय दुकानदारों से वार्ता करते रहे|सुभाष रोड की एक गन्दी दीवार पर मैड ने ही पहले सफाई कि ओर प्रेरित करते हुए एक चित्रकला बनायीं थी, जो कूड़े व् बारिश के मौसम में कायी की भेंट चढ़ गयी थी| वैसे भी, क्योंकि मैड के सभी अभियान छात्रों के ही जेबखर्च से चलते हैं, इसलिए वे महंगे पेंट नहीं खरीद पते जो पूरे साल टिक पाए| इसलिए मैड ने फिर 3 घंटे पेंट कर अपनी चित्रकलाओं में भी पुनः जान फूंकी| पेंटिंग में अनिल नाम के एक लड़के ने ज़रूरी भूमिका निभाई- और वो पेशे से सिर्फ एक कूड़ा बीनने वाला है| शहर को अनिल के प्रयासों से सीख लेने कि ज़रुरत है| मैड के अभियान में सारंग गोडबोले, सौरव जोशी, जय शर्मा, सौरभ नौटियाल, सौम्य रौथान, शार्दुल असवाल, सहित अन्य सदस्य शामिल हुए|