मैड ने सफाई यात्रा के तहत चलाया नेहरु कालोनी में सफाई अभियान
देहरादून के छात्र संगठन मेकिंग अ डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) संगठन ने अपने “सफाई यात्रा” के कारवां को आगे बढ़ाते हुए 40 सदस्यों सहित एक बार फिर से नेहरू कालोनी में सड़क पर फैले कूड़े कि सफाई करी| इस बार मुख्यमंत्री हरीश रावत अभियान में शामिल तो नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने फोन पे मैड के संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी को शुभकामनाएं दी और अभियान चलाते रहने को काहा| गौरतलब है कि पिछले दो रविवार मुख्यमंत्री मैड कि सफाई यात्रा में शिरकत करते आ रहे हैं| मैड के सफाई यात्रा का लगातार चौथा चरण था|मैड के 20 सदस्यों कि मदद के लिए नगर निगम ने जे सी बी एवं ट्रक समय पर भेज दिया था| कूड़ा इतना अधिक था कि एक और ट्रक को बुलाना पड़ा| उस क्षेत्र को पूरी तरह साफ़ करने मे मैड को कुल 3 घंटे लगे लेकिन निगम ने इस बार अपने कर्मचारी भी भेजे थे जिससे मैड को अपने स्वच्छता सेनानी बनाने के लिए भरपूर समय मिल पाया|गौरतलब है कि मैड के सफाई यात्रा में मुख्यमंत्री के रुचि दिखाने से नगर निगम प्रशासन पूरे शहर को साफ़ रखन्वे हेतु एड्ही चोटी का जोर लगा रहा है एवं मैड के साथ तालमेल भी बैठा रहा है; जैसा पहले कभी नहीं होता था| हैरानी की बात यह है कि इसके बावजूद मेयर के गृह क्षेत्र में ही मैड का यह दूसरा कार्यक्रम था| पिछले कार्यक्रम से खिन्न होकर मेयर ने मैड के अभियान का यह कहकर विरोध किया था कि वह (जहां सफाई की जा रही है) तो एक कलेक्शन पाईंट है; जो यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि नगर निगम के कलेक्शन पाइंट रिहायशी इलाकों में बीच सड़क पर कैसे हो सकते हैं| मेयर ने यह भी कहा था कि मैड ने पिछली बार निगम को मुख्यमंत्री के आने से पहले जी सी बी चलाने से रोका था; पर वह यह बताना भूल गए थे कि वहाँ जी सी बी एवं निगम के कर्मचारियों को मैड के सदस्यों ने ही उससे आधा घंटा पूर्व फोन करके बुलाया था; वर्ना उस जगह तो साल डर साल कूड़ा इकठा हो होकर सड़क का ही एक भाग बन गया है; और स्थाने लोगों के मुताबिक तो निगम ने कभी भी वहां पूर्व में जी सी बी नहीं भेजी थी| अभियान में शार्दुल सिंह राणा, हिमालय रमोला, शैलजा, मंवेंद्द्र सिंह रावत, जय शर्मा, सौरव जोशी, पूजा भट्ट, अक्षत थपलियाल, शार्दुल असवाल, सौरभ नौटियाल, सारंग गोडबोले इत्यादि मौजूद थे|