मोदी सरकार का दो साल का कार्यकाल निराशाजनक रहाः शाकिल
देहरादून। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव शकील अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो साल के शासनकाल को निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि दो साल में देश काफी पीछे चला गया,केंद्र सरकार ने आम जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के बजाय नीचे धकेला है। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में इसकी जांच कराई गई, जबकि मोदी के कार्यकाल में कंपनी को काली सूची से हटाया गया। कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में शकील अहमद ने गुजरात मॉडल पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में एचआरडी के मानकों में वह 12, स्वास्थ्य के मामले में 14 वें नंबर और शिक्षा के मामले में 17वें नम्बर पर हैं। चीन की सेना के भारत की सीमा में घुसने और पाकिस्तान को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि 11 हजार बार से अधिक पाक की सेना ने सीज फायर का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि 56 इंच का सीना कहां है। मोदी तो पाकिस्तान में जाकर केक काटते हैं। उन्होंने कहा कि उड़ान की हाइट कम करने और ब्लैक लिस्टेड की लिस्ट से हटाने का काम भी बीजेपी के शासनकाल में ही हुआ है। सीएजी की रिपोर्ट मे स्पष्ट है कि मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए अडानी को 40 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया। उन्होंने कहा कि दो साल में देश काफी पीछे चला गया। केंद्र सरकार ने आम जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के बजाय नीचे धकेला है।