मोबाइल एप पर शिकायत दर्ज और किसानों के पास पहुँची खाद, जानिए ख़बर
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड मोबाइल एप पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि जनपद चमोली के ग्राम सभा सेकोट जो की घुड़साल, बैंडू, देवर, चिनोला, टेटुना, रिखोली आदि गावों का केंद्र बिंदु है। यहां पर वर्षो से कृषकों को खाद वितरित की जाती है, लेकिन इस वर्ष उपरोक्त गाँवों के लिए खाद नही पहुँची है। जिस कारण कृषकों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर अथवा अन्य दूरस्थ स्थानों से खाद लानी पड रही है। जिससे किसानो को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शिकायत प्राप्त होते ही जिलाधिकारी चमोली से संपर्क कर उक्त समस्या के उचित समाधान की अपेक्षा की गई। जिस पर जिलाधिकारी, चमोली द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल उपरोक्त गांवों में खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उक्त समस्या का समाधान होने पर ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं जिलाधिकारी, चमोली का आभार व्यक्त किया है।