यमुना घाटी विकास परिषद का जल्द होगा गठन : सीएम
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आवास विभाग की समीक्षा के दौरान यमुना घाटी विकास परिषद का गठन करने, प्रतापनगर, कण्डी सौंड में नई टाउनशिप विकसित करने, हरिद्वार वीआईपी घाट पर योगा कार्यक्रमों के आयोजन व कश्यप चैक के निर्माण के निर्देश दिये। उन्होंने ऋषिकेश में भी नियमित योगा के कार्यक्रम आयोजन पर बल दिया। आवास विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास विभाग के अन्तर्गत की गई मुख्यमंत्री घोषणाओं पर भी शीघ्रता से कार्यवाही की जाय। औद्योगिक नगर कलियासौड व सिमली को विशेष प्राधिकरण बनाने, ऋषिकेश डोईवाला मार्ग पर एयर पोर्ट तिराह तक डिवाईर पर पोल व एलईडी लाईट लगाने, धर्मपूर क्षेत्र में हाईमास्क लाईट लगाने, घंटाघर व गांधी पार्क कै सौन्र्दीकरण, बरोटीवाला में ब्रहम्दत्त चैक पर यात्री शैड का निर्माण तथा सुलभ शौचालय बनाने व पार्क के सौन्दर्यीकरण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एमडीडीए व एचआरडीए से शहरों की आन्तरिक सड़कों के निर्माण व मरम्मत, प्रकाश की व्यवस्था के प्रस्तावों पर भी शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने हरिद्वार में घाटों के सौन्दर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने तथा पंत पार्क व गांधी पार्क के निर्माण पर भी बल दिया, इससे लोगों को सुविधा होगी। बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, सचिव आवास एवं उपाध्यक्ष एमडीडीए आर.मीनाक्षी सुन्दरम, जिलाधिकारी हरिद्वार हरवंश चुघ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।