यह कार 50 सेकंड में BMW से बन जाती है रोबोट
एक साधारण कार को तुर्की के 12 इंजीनियरों और चार टेक्नीशियन की टीम ने रोबोट में तब्दील कर दिया। यह अपने आप में दुनिया की पहली ट्रांसफॉर्मर कार है। यह रोबोट कार रिमोट से चलती है। इसे बनाने में 8 महीने लगे। इसके दो हाथ हैं और सिर भी है। हाथ और सिर में मूवमेंट हो सकता है। हालांकि रोबोट बनने के बाद यह मशीन चल और उड़ नहीं सकती है। खास बात यह है कि फिल्म ट्रांसफॉर्मर में कुछ ऐसे ही रोबोट को एनिमेट किया गया था। कार बनाने वाली कंपनी लैटरॉन का का कहना है कि अभी 5 रोबोट बनाए गए हैं। जल्द ही इसे चलाने के लिए फंक्शन जोड़ा जाएगा। कार पर रिसर्च पूरी हो गई है। इसके बाद बिक्री के लिए इसे बाजार में उतारा जाएगा। रिमोट से चलाने के लिए इसमें इलेक्ट्रिक इंजन लगाया गया है।