यहां अलग अंदाज में छुट्टी पर होती है पढ़ाई, जानिए खबर
पालमपुर | बच्चे स्कूल के दिनों में छुट्टी का इंतजार इसलिए करते हैं कि वो छुट्टी के दिन मौज-मस्ती करेगें, लेकिन हिमाचल पदेश के पालमपुर में बच्चे छुट्टी का इंतजार मौज-मस्ती के लिए नहीं बल्कि एक खास पढ़ाई के लिए करते हैं. दरअसल पालमपुर में आविष्कार सेंटर फॉर साइंस, मैथ एंड टैक्नोलॉजी में बच्चों को वीकेंड पर साइंस के बारे में पढ़ाया जाता है और यहां विज्ञान क्रिएटिव तरीके से पढ़ाई जाती है. जानकारी के अनुसार ‘आविष्कार’ में पढ़ाने वाले शिक्षकों का कहना है कि सरकारी स्कूलों में गणित और विज्ञान अच्छी तरह से नहीं पढ़ाया जाता और बच्चे घर पर इसकी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. इसलिए यहां क्रिएटिव तरीके से ये पढ़ाया जाता है. संध्या और शरत पीएचडी होल्डर हैं और वो 20 साल अमेरिका में काम कर चुके हैं. उन्होंने अमेरिका से भारत आने के बाद यहां के स्कूल की हालत देखी और उन्हें बहुत दुख हुआ. उसके बाद उन्होंने अपनी 6 साल की बच्ची का भी लोकल सरकारी स्कूल में दाखिला करवाया और वहां बच्चों के लिए काम बी करने लगी.