यात्रा के सफल संचालन में लिया जायेगा सभी का सहयोग: मीणा
रुद्रप्रयाग। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय व्यापारियों, टैक्सी, बस यूनियनों के साथ ही होटल एसोसिएशन के साथ बैठक का आयोजन किया था, लेकिन बैठक में कुछ वाहन चालक ही मौजूद रहे। स्थानीय व्यापारियों ने बैठक से दूरी बनाये रखी। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी नौ मई से शुरू हो रही भगवान केदारनाथ की यात्रा को देखते हुये नया टै्रफिक नियम लागू किया जायेगा। इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही के लिये वन-वे व्यवस्था रहेगी। इस बीच दोपहर दो से तीन बजे तक वन-वे व्यवस्था से वाहन चालकों छूट दी जायेगी। साथ ही जो भी वाहन चालक पार्किंग के बाहर वाहन खड़ा करेगा या फिर सवारियों को उतारेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। यात्रियों की सुविधा और जाम की समस्या से निजात पाने के लिये यात्राकाल के दौरान पूरे केदारनाथ हाईवे पर लगभग सौ कास्टेबलों की तैनाती की जायेगी। नगरपालिका सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि इस बार चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होगा। रुद्रप्रयाग चार धाम यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है। ऐसे में यहां से यात्रा का सही तरीके से संचालन करने में पुलिस के साथ ही वाहन चालकों एवं व्यापारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद होना चाहिए कि यहां आने वाला कोई भी तीर्थ यात्री गलत संदेश न लेकर जाय। यदी एक बार गलत संदेश जाता है तो इसका असर यात्रा पर भी बुरा पड़ सकता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिये पांच मई से नया ट्रैफिक प्लान शुरू किया जायेगा। मैन हाईवे पर सवारियां उतारने वाले और वाहनों को पार्किंग के बाहर खड़ा करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।