युवा अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करे : मनीषा पंवार
उत्तराखण्ड राज्य मतदाता महोत्सव का समापन प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार द्वारा किया गया। गांधी पार्क, देहरादून में आयोजित राज्य मतदाता महोत्सव में लगाये गये स्टाॅलों का मुख्य अतिथि पंवार द्वारा निरीक्षण किया गया। समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रमुख सचिव उद्योग पंवार ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में निर्वाचन आयोग भारत सरकार के निर्देश पर शुरू किया गया है। उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से अपील की कि वे आगामी चुनाव वर्ष 2017 में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करे। उन्होंने कहा युवा मतदाताओं से विशेष अपील की है कि वे अपने मताधिकार का अधिक से अधिक उपयोग करें। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड को इस महोत्सव के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रथम राज्य मतदाता महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता विषयवस्तु को लोकप्रिय बनाना है। युवा मतदाता को लोकतंत्र की रचना मे भारत निर्वाचन आयोग की भूमिका, मतदान का अधिकार, मतदान का महत्व एवं सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में युवा वर्ग की नैतिक सहभागिता सुनिश्चित करना है। इस दो दिवसीय मतदाता जागरूकता महोत्सव के समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोकगायक प्रीतम भरतवाण द्वारा मतदान जागरूकता के लिए लोगो से अपील की। साथ ही जनता की मांग पर जागर एवं गढ़वाली गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद सप्तक बैंड द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। संस्कृति विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई है। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी, विशेषकार्याधिकारी निर्वाचन मस्तू दास, निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल, संयुक्त निदेशक उद्योग एवं नोडल अधिकारी स्वीप कौशल्या बन्धु आदि उपस्थित थे।