युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की जरूरत: गिरि
अल्मोड़ा। युवा मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ अनिवार्य मतदान करने के लिये हमें प्रेरित करना होगा। यह बात उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ईला गिरि ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि मतदान के लिये आम लोगों अपने मतदाताधिकार का प्रयोग करना चाहिये तभी इन दिवसों को मनाये जाने की सार्थकता सही मायने में सिद्ध होगी। उन्होने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल के निदशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रातः नन्दादेवी प्रागंण से एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्थानीय विद्यालयों के लिये छात्र-छात्राओं के अलावा एन0सी0सी0 कैडेटों सहित जागरूक मतदाता व युवा मतदाताओं ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया। उसके बाद राजकीय इण्टर कालेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्यालीधार इण्टर कालेज के विद्यार्थीयें ने प्रेरणादायी व ज्ञानवर्द्धक नाटक का मंचन किया जिसें उपस्थित लोगों ने सराहा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं ने पहली बार इस तरह की जागरूकता रैली में प्रतिभाग कर अन्य युवा मतदाताओ को जागरूक कर जोड़ने का काम किया व वास्तव सराहनी नही अपितु आने वाले पीढ़ी के लिये प्रेरणादायी है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोंगो को शपथ भी दिलाई और अपील की की अपने-अपने समीपस्थ मतदेय स्थलों पर जाकर प्रेरिकों को सहयोग प्रदान करेंगे।