युवाओं पर मोदी का प्लान
भाजपा संगठन में पीढ़ी परिवर्तन को अंजाम देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब सरकार में भी पार्टी नेताओं की नई पीढ़ी विकसित कर रहे हैं।
कई युवा और क्षमतावान चेहरों को राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध की जिम्मेदारी देकर जहां प्रधानमंत्री इन्हें अपनी क्षमता साबित करने का पूरा मौका दे रहे हैंए वहीं महत्वपूर्ण मंत्रालयों में तेजतर्रार युवाओं को राज्य मंत्री बनाने का जल्द से जल्द अनुभव हासिल करने का मौका भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने सरकार में नई पीढ़ी विकसित करने के इरादे से रूडीए जनरल वीके सिंहए निर्मला सीतारमणए पीयूष गोयलए धर्मेंद्र प्रधानए प्रकाश जावडेकरए डॉ महेश शर्मा जैसे युवा नेताओं को स्वतंत्र प्रभार का राज्य मंत्री बना कर अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका दिया है।
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मंत्रियों की क्षमता आंकने के लिए कुछ इंतजार के बाद इनके विभागों में फेरबदल कर इनकी प्रतिभा को और निखारेंगे।