रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मिले मसूरी विधायक गणेश जोशी
देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से भूतपूर्व सैनिकों की तमाम समस्याओं को लेकर मुलाकात की। उन्होनें रक्षा मंत्री को मुख्य रुप से ईसीएचएस में बेहतर सुधर सहित सैनिक अस्पताल देहरादून को 600 बैड के अन्र्तगत बनने वाले अस्पतालों में शामिल करने को लेकर पत्र सौंपा। भूतपूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मसूरी विधायक गणेश जोशी से उनके कार्यालय में अपनी कई समस्याओं को लेकर मुलाकात की थी। जिसके बाद विधायक जोशी ने दून के सैनिक अस्पताल में कमांडेट ब्रिगेडियर वाईएस बिष्ट के साथ अस्पताल का दौरा कर समस्याओं को जाना था। जिसके बाद आज विधायक जोशी ने नई दिल्ली के रक्षा मंत्रालय में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं एवं सैनिक अस्पताल देहरादून में चल रही ईसीएचएस सुविधा में सुधार के लिए वार्ता की। विधायक जोशी ने रक्षा मंत्री को अवगत कराया कि रक्षा मंत्रालय द्वारा देश के 10 सैनिक अस्पतालों को उच्चीकृत कर 600 बैड़ों से लैस करते हुए अन्य समकक्ष सुविधाऐं भी दी जानी तय है। विधायक जोशी ने मांग की है कि उत्तराखण्ड में कुल आबादी का एक बड़ा हिस्सा सेना के किसी ना किसी अंग से जुड़ा हुआ है। उन्होनें अवगत कराया कि इसी कारण राज्य में भूतपूर्व सैनिकों की संख्या में भी प्रतिवर्ष बढ़ोतरी होती है किन्तु सैनिक अस्पताल देहरादून में सुविधाएं कम होने के कारण पूर्व सैनिकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विधयक जोशी ने रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि सैनिक अस्पताल के उन्नयन में देहरादून के सैनिक अस्पताल को भी शामिल किया जाए। विधायक जोशी ने ईसीएचएस पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजनाद्ध की समस्याओं को लेकर रक्षा मंत्री को अवगत कराया कि ईसीएचएस के अन्र्तगत दवाईओं की खरीद प्रक्रिया में बहुत की जटिलता है। सीजीएचएस की तरह ही अन्य मेडिकल स्टोरों को भी पंजीकृत किया जाए जिससे दवाओं की उपलब्ध्त बनी रही। उन्होनें कहा कि ईसीएचएस की खरीद को केन्द्रीयकृत किया जाए तो स्वास्थ्य के सम्बन्ध में यह बेहतर साबित होगा। विधायक जोशी ने कहा कि जाॅच की रिपोर्टो