रणवीर सिंह आएंगे अलाउद्दीन खिलजी के कैरेक्टर में , जानिए खबर
मुंबई। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में खल ड्रोगो का रोल अमेरिकन एक्टर जैसन मोमोआ ने प्ले किया है। फिल्म के ट्रेलर में एक जगह रणवीर सिंह (अलाउद्दीन खिलजी) मांस खाते हुए नजर आते हैं। संजय लीला भंसाली की मोस्टअवेटेड मूवी ‘पद्मावती’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के कैरेक्टर में नजर आएंगे। इस लुक में वो काफी खूंखार नजर आ रहे हैं। वैसे, रणवीर का खिलजी वाला लुक अमेरिकन टीवी सीरिज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के कैरेक्टर खल ड्रोगो से काफी हद तक मिलता-जुलता है। वहीं गेम ऑफ थ्रोन्स में जैसन मोमोआ (खल ड्रोगो) भी मांस के लोथड़ों के साथ नजर आते हैं। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि फिल्म में रणवीर के लुक को खल ड्रोगो के लुक से इंस्पायर होकर रखा गया है। ट्रेलर की शुरुआत में चित्तौड़ के किले में रानी पद्मावती और राजा रतन सिंह नजर आते हैं। रतन सिंह बोलते हैं- चिंता को तलवार की नोक पर रखे वो राजपूत, रेत की नाव लेकर समंदर से शर्त लगाए वो राजपूत और जिसका सिर कटे फिर भी धड़ दुश्मन से लड़ता रहे, वो राजपूत।