रणवीर सिंह को नैशनल अवॉर्ड नहीं मिलने से फैंस हुए निराश
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से साबित किया है की अब रणवीर बॉलिवुड की यंग जेनरेशन का सुपरस्टार है। भले ही शुरुआत में रणवीर की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल न रही हों लेकिन उनके काम को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने भी सराहा। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ ने बॉक्स ऑफिस पर रेकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था। फिल्म में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी के रोल में थे जिसे उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक माना जाता है। जब शुक्रवार को 66वें नैशनल फिल्म अवॉर्ड का अनाउंसमेंट हुआ तो उसमें बेस्ट ऐक्टर का खिताब आयुष्मान खुराना को ‘अंधाधुन’ के लिए और विकी कौशल को ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए मिला। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस इस बात से खफा नजर आए कि रणवीर को ‘पद्मावत’ में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के बावजूद पुरस्कार नहीं दिया गया। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर अब डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म ’83’ में नजर आएंगे। फिल्म में रणवीर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का रोल प्ले करते नजर आएंगे जबकि कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार दीपिका पादुकोण निभाती दिखेंगी। फिल्म अप्रैल 2020 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बेस्ड है।