रमाकांत जायसवाल की कैंसर पीड़ित पत्नी की मदद को आगे आये सलमान, जानिए खबर
मुम्बई | हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में का काम करने वाले रमाकांत जायसवाल की कैंसर पीड़ित पत्नी की मदद के लिए सलमान खान की फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन अब जरूरी कदम उठा रही है। एक समाचार पत्र ने 2 जुलाई को रमाकांत की सलमान से गुहार लगाने की खबर प्रकाशित थीं। रमाकांत के पास बीइंग ह्यूमन के संचालकों के फोन पहुंच गया। रमाकांत जायसवाल की पत्नी का इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर में चल रहा है। रमाकांत के मुताबिक डॉक्टरों ने इलाज में कम से कम दो लाख रुपए लगने की बात कही है और इतना पैसा उनके पास है नहीं।कोरोना काल मे शूटिंग बंद होने से मासिक आमदनी भी नहीं हो पा रही है।रमाकांत ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज में मदद मांगी थी, तो फेडरेशन ने मामला बीइंग ह्यूमन के पास भेजने की बात कहि |