राजकुमार विधायक ने की पार्षदों के साथ बैठक
देहरादून। देहरादून क्षेत्र के नगर निगम वार्डों में हुए विकास कार्यों को लेकर राजपुर रोड़ विधानसभा कैम्प कार्यालय में पार्षदगणों की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर पार्षदों द्वारा वार्ड में शेष छूटे कार्याें के बारे में चर्चा करते हुए अधिकांश ने इस बात पर रोष जताया कि सभी वार्डों में विधायक निधि से कराए गए कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं परन्तु उनका प्रचार-प्रसार आम आदमी तक नहीं हो पा रहा है उसके लिए प्रत्येक वार्ड में जनता के बीच जाकर बैठक के माध्यम से किया जाना चाहिए। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक एवं संसदीय सचिव राजकुमार ने कहा कि अधिकांश वार्डों में जनता की सहुलियत से जुड़े मुददों में जिनमें पेयजल, विद्युत, सीवर, सड़क व नाली आदि है लगभग या तो बन चुकी हैं या बनने वाली हैं। प्रत्येक विकास कार्य को सोशल मीडिया एवं मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित किया जाना चाहिए। ताकि वार्ड और विधानसभा के प्रत्यके छोर पर बैठे व्यक्ति को क्षेत्र के विकास कार्यों की सही-सही जानकारी मिल सके और विरोधियों को इस बात का जवाब की हमने अपने कार्यकाल के दौरान कितना विकास का कार्य किया है। जिसके लिए कांग्रेस सदा से लोकप्रिय रही है और सभी पार्षदों को आपस में समन्वय बनाकर निगम क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल ने सभी पार्षदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक पार्षद की जिम्मेदारी है कि वह सक्रिय रहे और साथ जुड़े अन्य कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय रखे ताकि किसी भी स्तर पर विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार पिछड़े नहीं। इस अवसर पर मुख्य सचेतक जगदीश धीमान, डाॅ0 बिजेन्द्र पाल सिंह, बीना बिष्ट, अशोक कोहली, मनमोहन धनई, रमेश बुटोला, आनन्द त्यागी, राजेश पुण्डिर, सोनू उनियाल, संजीव मल्होत्रा, मीना बिष्ट, राजेश चैधरी, सुशील कुमार, देवेन्द्र पाल सिंह, चरणजीत कौशल, ललित भद्री, निखिल कुमार, बलवान, सुमित वासुदेव आदि मौजूद थे।