राजधानी में मॉडल्स ने बिखेरे जलवे
देहरादून। गुड लुक्स, स्टाइल, फैशन और मेकअप स्टाइलिंग के परफैक्ट मेलजोल और दिलकश अदाओं के साथ जब सुन्दरिया मिस ब्यूटीफुल एंड मिस्टर फिजीक सब टाइटल टैलेंट राउंड के लिए उतरी तो हर किसी की धड़कन थम गई। मौका था मिस्टर एंड मिस देहरादून- फैशल प्रतियोगिता का। जहां प्रतिभागियों ने न सिर्फ अपना टैलेंट दिखाया बल्कि एक्सपट्र्स से जिम वर्कआउट के टिप्स भी लिए। राजपुर रोड स्थित स्पोट्र्स फिट जिम में आयोजित हुए सब टाइटल राउंड में मडिंल्स ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। अमन वोहरा और प्रणव अरोरा ने बतौर निर्णायक प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। आयोजक फाइव फेसेस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक विनायक शर्मा और श्वेता चौधरी ने बताया कि कनिं्टेस्ट में प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 50 मेल फीमेल प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि सब टाइल राउंड के बाद के अन्य टैलेंट राउंड भी आयोजित किये जाने बाकी है। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को समर्पित इस कांटेस्ट में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों भी आयोजित हो रही हैं। टैलेंट राउंड के बाद 10 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा। जहां सभी सब टाइटल राउंड के विनर्स को सम्मानित किया जाएगा। ग्रैंड फिनाले में बतौर सेलिब्रिटी जज मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल अनुóति गुसाईं मौजूद रहेंगी। इस मौके पर प्रशील रावत, निमिष, सिद्धार्थ, अवनीश आर्य, जैज़ पुष्कल सोनी व तुषार रस्तोगी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।