राजधानी में ही हो रहा पेट के कैंसर का इलाज
देहरादून। राजधानी देहरादून में स्थित अरिहन्त अस्पताल में कैंसर से जुड़ी जटिल सर्जरियां की जा रही हैं। पूर्व में कैंसर से जुड़ी जटिल सर्जरियों के लिये सामान्यतः मरीज को उपचार के लिये बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में अस्पताल के संचालक डा. अभिषेक जैन ने बताया कि अस्पताल में कैंसर से जुड़ी जटिल सर्जरियां दूरबीन विधि से की जा रही हैं। आधुनिक दूरबीन विधि से आंतो के रोग व कैंसर का आॅपरेशन, पित्त की थैली की पथरी, अपेंडिक्स, लीवर, सिस्ट, हर्निया का आॅपरेशन, खाने की नली का आॅपरेशन Ľहाइटस हर्निया˝ सम्पादित किए जा रहे हैं। डा. जैन के इस प्रयास मे उनकी पत्नी डा. विदूषी जैन भी सहयोग कर रहीं हैं। विदूषी जैन स्वयं एक प्रशिक्षित स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ होने के साथ इंफर्टलिटीविशेषज्ञ हैं। अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति विभाग का सफलता पूर्वक संचालन कर रहीं डा. विदूषी जैन दूरबीन विधि से बच्चेदानी की रसौली का आॅपरेशन बच्चेदानी व अण्डेदानी के कैंसर का दूरबीन विधि से आपरेशन सरवाइकल कैंसर की जाˇच व उपचार दूरबीन विधि द्वारा नलियों के प्रेगनेन्सी का आॅपरेशन दूरबीन द्वारा निःसंतान मरीजों की जांच व आॅपरेशन के साथ इंफर्टलिटी ट्रीटमेंट की सुविधा भी प्रदान कर रहीं हैं।