राज्य मतदाता महोत्सव आगामी 2 से 3 नवम्बर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी ने सचिवालय स्थित सभागार में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के दृष्टिगत राज्य में, विशेषकर युवा वर्ग में मतदाता जागरूकता हेतु प्रथम राज्य मतदाता महोत्सव आगामी 2 से 3 नवम्बर, 2016 तक गांधी पार्क, देहरादून में आयोजित किया जायेगा। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त डा0 नसीम जैदी, द्वारा एवं समापन प्रदेश के मुख्य सचिव श्री २ात्रुघ्न सिंह, द्वारा किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि 02 नवम्बर, 2016 को मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं आयोग के अन्य सदस्य दो दिवसीय दौरे पर देहरादून आयेंगे। प्रथम दिवस वे राजनैतिक दलों के साथ बैठक करेंगे, साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, आयकर, परिवहन, एक्साइज, आई.टी., लोक निर्माण विभाग आदि के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। द्वितीय दिवस सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसी दिन राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव के साथ भी चुनाव आयोग मुलाकात करेंगा। प्रथम राज्य मतदाता महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता विषयवस्तु को लोकप्रिय बनाना है। युवा मतदाता को लोकतंत्र की रचना मे भारत निर्वाचन आयोग की भूमिका, मतदान का अधिकार, मतदान का महत्व एवं सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में रतूड़ी ने बताया है कि मतदाता जागरूकता महोत्सव के माध्यम से आगामी विधान सभा निर्वाचन-2017 मे 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करना है। महोत्सव में मतदाता जागरूकता पर आधारित प्रमुख कार्यक्रमो एवं गतिविधियों यथा लोक संगीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली कार्यक्रम, पारम्परिक वाद्ययंत्र पर आधारित कार्यक्रम, स्लेगन एवं पेटिंग प्रतिस्पर्धा, जीवंत चित्रकारी, रंगोली प्रतियोगिता, मेहन्दी आर्ट प्रतियोगिता, डिबेट, क्विज, युवा संसद, वीडियो क्लिपों, लघु फिल्मो का प्रदर्शन/ कार्यक्रमो का आयोजन प्रस्तावित है।