राज्य स्थापना दिवस पर सभी विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत
राज्य स्थापना दिवस पर मुख्य मंत्री हरीश रावत द्वारा उत्तराखण्ड खेल रत्न, उत्तराखण्ड द्रोणाचार्य और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा। इसके अलावा संस्कृति विभाग द्वारा लोक गायन में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। उद्यान विभाग 39 किसानों को उद्यान पंडित और कृषि विभाग 39 किसानों को कृषि पंडित पुरस्कार देगा। पेयजल विभाग उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2 इंजीनियरों को पुरस्कृत करेगा। वन विभाग, वन पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य के लिए, वन संरक्षण, स्नेक कैचिंग के लिए और औषधीय पौधों के संरक्षण के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावा गृह विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य विभाग भी पुरस्कार देंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सचिवालय में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में अपर मुख्य सचिव एस रामास्वामी, सचिव गृह विनोद शर्मा, पीसीसीएफ राजेंद्र महाजन, सचिव पेयजल अरविन्द सिंह ह्यांकी, सचिव खेल शैलेश बगोली, स्टाफ ऑफिसर विनय शंकर पांडेय और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।