राज्यपाल ने की हेमकुंड यात्रा की तैयारियों की समीक्षा
देहरादून। राज्यपाल डा० कृष्णकांत पाल ने शुक्रवार को सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर श्री हेमकुण्ट साहिब यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। राज्यपाल ने सभी संबंधित विभागों में सामंजस्य पर बल देते हुए यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जोशीमठ में बेस कैम्प स्थापित कर वहाँ योग्य चिकित्सकों, सपोर्टिंग स्टाफ, दवाईयां, आक्सीजन सिलेंडर आदि की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें। राज्यपाल ने जिलास्तर पर सभी विभागों में समन्वय स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी चमोली को निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए। घांघरिया में एसडीआरएफ/ पुलिस/पीएसी का अस्थाई कैम्प स्थापित कर पूरे ट्रैकिंग रूट की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। ट्रेकिंग रूट पर जगह-जगह पुलिस व एसडीआरएफ के जवान तैनात रहें और गश्त करते रहें। पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी श्रद्धालुओं में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करती है।राज्यपाल ने कहा कि हेमकुण्ट साहिब यात्रा के ट्रैक रूट में पर्यावरण व स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कचरा पात्र(डस्टबिन) रखे जाएं। पिछले वर्ष कचरा एकत्र करने वाली इको डेवलपमेंट कमिटी को इस वर्ष भी सक्रिय रखा जाए। यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि सभी बायो शौचालयों फंक्शनल हों। गोविदघाट में झूला पुल को और सुदृढ़ कर लिया जाए। साथ ही स्थाई पुल के एस्टीमेट को शासन स्तर से स्वीकृति की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाए। पुलना मोटर मार्ग का डामरीकरण व भ्युंडार में झूला पुल मई माह तक पूरा कर लिया जाए। लोक निर्माण विभाग गोविदंघाट में अपने अभियंता तैनात रखे। गोविंदघाट में सुरक्षा दीवार, कार पार्किंग जैसी दीर्घकालिक योजनाओं पर काम शुरू करने के साथ ही इनकी तात्कालिक व्यवस्था भी कर ली जाए।राज्यपाल ने कहा कि ट्रैक रूट पर संचार नेटवर्क मजबूत करने के लिए सेटेलाईट फोन या डीएसपीटी की व्यवस्था की जाए। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि श्रद्धालुओं की इन सुविधाओं तक आसानी से पहुंच हो सके। टेलीफोन, पेयजल, शौचालय आदि जन- सुविधाओं की दूरी इंगित करने वाले साईनेज बोर्ड भी अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।