राज्यपाल पाॅल से मिले सतपाल महाराज
देहरादून । पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सदस्य भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सतपाल महाराज ने राज्यपाल डा. के. के. पाल से मुलाकात की और उनसे उत्तराखंड की रेल लाईनों के शीघ्र निर्माण के लिए अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार द्वारा जमीन हस्तांतरण को लम्बित रखने के कारण रेल लाईन निर्माण में देर हो रही है। चूकि अब राष्ट्पति शासन लगा हुआ है ऐसे में सारी शक्तियां आपके पास हैं तो आप संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे कर रेल लाईनों का राज्य में शीघ्र निर्माण करवाएं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री महाराज ने आगे बताया कि उन्होंने महामहिम जी को ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाईन निर्माण के लिए कहा कि यह लाईन 2010 में स्वीकृत हो गई थी और इसकी कार्यदायी संस्था रेल विकास निगम है। भूमि हस्तांतरण न होने के कारण अब तक इसका निर्माण प्रारम्भ नहीं हो पाया है। इसके लिए राज्यपाल रेल विकास निगम के अधिकारियों को निर्देशित कर शीघ्रता से इसका निर्माण करवायें क्योंकि यह लाईन पर्यटन, आर्थिक विकास से ही नहीं अपितु रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सतपाल महाराज ने आगे बताया कि उन्होंने टनकपुर से बागेश्वर व रूड़की से मुजफ्फरनगर के लिए भी सीधी रेल सेवा शुुरू करवाने के लिए भी राज्यपाल अनुरोध किया व उन्हें उक्त संबंध में पत्र द्वारा भी अनुरोध किया है।