राष्ट्रपति के केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर तैयारी जोरो पर
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 22 जून, 2016 को उत्तराखंड आयेंगे। इस बारे में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सोमवार को सचिवालय में सम्बंधित अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। उन्होंने फूलप्रूफ इंतजाम करने के निर्देश दिए। राष्ट्रपति जाॅलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे केदारनाथ धाम जायेंगे। सुबह 9.55 बजे केदारनाथ दर्शन के बाद वापस देहरादून आ जायेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 12.50 अपराह्न से 06 बजे तक राजभवन में विश्राम करने के बाद दिल्ली वापस चले जायेंगे। जाॅलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मेयर देहरादून, मुख्य सचिव, डीजीपी करेंगे। बैठक में सभी तरह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। केदारनाथ में मौसम खराब होने की स्थिति में गौचर में एयरक्राफ्ट उतारा जायेगा। केदारनाथ और गौचर में जरूरी दवाओं के साथ डाक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। दोनो जगह 05 केवीए के अतिरिक्त जेनसेट की व्यवस्था की जोयगी। सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी इंतजाम समय से कर लिये जायेंगे। बैठक में डीजीपी एमए गणपति, प्रमुख सचिव गृह उमाकांत पवांर, एडीजी अनिल रतूड़ी, अशोक कुमार, सचिव स्वास्थ्य डाॅ. भूपिंदर कौर औलख, कमिश्नर गढ़वाल सीएस नपलच्याल, डीएम देहरादून रविनाथ रमन, डीएम रूद्रप्रयाग राघव लंघर, एसएसपी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।