राहुल गांधी: रक्षा मंत्री खरीदते रहे मच्छी, हो गया सौदा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक दौरे पर भारतीय जनता पार्टी पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे। लंबे समय से राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट डील पर सरकार को घेर रहे राहुल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कर्नाटक के सौंदत्ती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राफेल सौदे में पीएम ने रक्षा मंत्री तक से चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा, ‘रक्षा मंत्री गोवा में थे, मछली की दुकान में मछली खरीद रहे थे और उनको पता भी नहीं था कि मोदी जी ने राफेल का कॉन्ट्रैक्ट बदल दिया।’ गौरतलब है कि लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण से पहले भी कांग्रेस ने राफेल डील के बारे में सवाल किया था। राहुल यहीं नहीं रुके और बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले का भी सवाल उठाया। उन्होंने बीजेपी पर व्यवस्था को नष्ट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश में व्यापम स्कैम करके बीजेपी के लोगों ने पूरी शिक्षा व्यवस्था को नष्ट कर दिया।’ इससे पहले उन्होंने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के साथ मिलकर येलम्मा मंदिर में पारंपरिक वाद्य भी बजाया। हाल ही में राहुल कलबुर्गी में शरणाबसप्पा मंदिर और ख्वाजा बंदे नवाज दरगाह भी गए थे। इससे पहले रविवार को कर्नाटक में एक जनसभा के दौरान राहुल ने पंजाब नैशनल बैंक में हुए घोटाले को लेकर सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी देश छोड़कर भाग गए, तब देश का चौकीदार क्या कर रहा था।