रियल्टी शो मिस्टर एंड मिस सेवन स्टेट्स जल्द टीवी पर , जानिए खबर
देहरादून । देश का पहला मॉडलिंग हंट कम रियल्टी शो मिस्टर एंड मिस सेवन स्टेट्स टीवी पर आने का तैयार है। शो एमटीवी और एमटीवी बीट्स पर प्रसारित किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब एक तकरीबन 42 प्रतिभागी एक साथ किसी रियल्टी शो का हिस्सा बनेंगे। सोमवार को राजपुर रोड स्थित पब आफ इंडिया में आयोजित हुई प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए फाइव फेसेज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक वसीम राजा कुरैशी ने बताया कि मिस्टर एंड मिस सेवन स्टेट्स पावर्ड बाई रिलिफियोन देश का पहला मॉडलिंग हंट कम रियल्टी शो है। शो फाइव फेसेज और कुरैशी प्रोडक्शंस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजिम किया गया। शो का प्रसारण एमटीवी और एमटीवी बीट्स पर किया जाएगा। शो 21 अक्टूबर से दोनों टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। एमटीवी पर रात 11 बजे और एमटीवी बीट्स पर रात 12 बजे कार्यक्रम को प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शो को लेट आवर्स में प्रसारित करने का मकसद युवाओं को जोड़ना है। कहा कि दरअसल अभी तक प्राइम टाइम में जो शो प्रसारित किए जा रहे हैं, वे सभी हर आयुवर्ग से संबंधित हैं। लेकिन, सेवन स्टेट्स पूरी तरह से युवाओं को केंद्रित करते हुए तैयार किया गया है। यही कारण है कि शो का प्रसारण भी अन्य कार्यक्रमों के प्रसारित होने के बाद रखा गया है। 21 एपिसोड को होगा शो निदेशक वसीम राज कुरैशी ने बताया कि शो का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार तक रहेगा। कार्यक्रम 21 एपिसोड का होगा। कार्यक्रम में एक ओर जहां प्रतिभागियों को टास्क के जरिए अपनी शारीरिक और मानसिक योग्यता दिखाने का मौका मिला है, वहीं दूसरी और ग्रूमिंग सेशन और एंटरटेनमेंट सेशन में अपनी छिपी प्रतिभा का निखारने का मौका। बताया कि 20 दिन टास्ट, ग्रूमिंग और एंटरटेनमेंट सेशन के बाद 21वें दिन ग्रैंड फिनाले का आयोजन देहरादून के राजीव गांधी एंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया गया था। फिनाले में फिल्म अभिनेता सोनू सूद, मुग्धा गौडसे, मिस्टर वल्र्ड 2016 रोहित खंडेलवाल, मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल अनुकृति गुसांई और निदेशक फाइव फेसेज वसीम राजा कुरैशी बतौर निर्णायक मौजूद रहे। इसके अलावा फिनाले में सपना चैधरी, अर्शी खान, गायक एंकी आदि ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां भी दी। बताया कि फिनाले के 21वें एपिसोड में ही विनर्स का अनाउंसमेंट किया जाएगा। प्रेस वार्ता में फाइव फेसेज के निदेशक अनिल उपाध्याय, विनायक शर्मा, श्वेता चैधरी, अभिषेक खेड़ा, शो के लेखक रवि प्रियांशु, जेस्ट प्रोडक्शंस से आदेश (प्रशस्त) उपाध्याय आदि मौजूद रहे।