रिलीज हुआ मिशन मंगल का पहला गाना ‘दिल में मार्स है’
फिल्ममेकर जगन शक्ति की फिल्म ‘मिशन मंगल’ बीते काफी दिनों से सुर्खियों में है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। जानकारी हो की फिल्म में अक्षय के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी, शरमन जोशी और नित्या मेनन जैसे ऐक्टर्स अहम किरदारों में हैं। अब मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म का पहला गाना ‘दिल में मार्स’ रिलीज कर दिया है गाने में इसरो में वैज्ञानिकों की जिंदगी की झलक देखने को मिलती है। इसके साथ ही यह बताने की कोशिश की गई है कि उन्होंने कैसे मार्स मिशन ‘मंगलयान’ के सपने को पूरा किया। फिल्म के ऐक्टर अक्षय कुमार ने ट्विटर पर गाने का लिंक फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘टीमवर्क से ड्रीम वर्क होता है। अपने सपनों के लिए टीम का वर्क देखिए।’ ‘मिशन मंगल’ इस साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी।