रुड़की में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटे 25 लाख रुपये
रुड़की में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक्सिस बैंक की एटीएम मशीन में रुपये डालने के दौरान 25 लाख लूट लिए। बदमाश वारदात के बाद फरार हो गए। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर एटीएम परिसर को सील कर दिया। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बीएसएम तिराहे पर एक्सिस बैंक का एटीएम है। आज दोपहर एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी के दो कर्मचारी गार्ड के साथ पंजाब नंबर की कैश वैन से पहुंचे थे। कर्मचारी बक्से में रखे कैश को डालने के लिए एटीएम के अंदर गए। जबकि गार्ड को एटीएम के बाहर तैनात किया गया था। इस दौरान बाइक पर दो बदमाश वहां पहुंचे। बदमाश सीधे एटीएम में घुसे। बदमाशों ने एटीएम के अंदर कर्मचारियों को हथियारों के बल पर डरा-धमकाकर कैश से भरा बक्सा लूट लिया। बाहर आते वक्त सुरक्षा गार्ड ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तभी बदमाशों ने गार्ड को सिर पर गोली मारी दी। गोली लगते ही गार्ड जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। इसी बीच बदमाश बाइक पर फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात की है। बक्से में करीब 25 लाख रुपये कैश रखा हुआ था। घायल गार्ड को लोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।