रेल टिकट रद्द कराना महंगा हुआ
रेलवे ने सभी श्रेणी में कैंसिलेशन फीस दोगुनी कर दिया है
चलिये कोई बात नही अगर टिकट कंफर्म नही हुआ तो रद्द करा देंगे ऐसा बोलना आसान था पर अब रेल टिकट रद्द कराना अब काफी महंगा होगा ये नया नियम 12 नवंबर से देश भर में लागू कर दिया जाएगा। नए नियम के मुताबिक अब ट्रेन खुलने के बाद टिकट रिफंड नहीं होगा और न ही इसकी राशि ट्रेन में सफर करने वाले यात्री को वापस मिलेगी। यात्रा के चार घंटा पहले ही टिकट रिफंड कराना पड़ेगा। आरएसी व वेटिंग टिकट का पैसा ट्रेन खुलने के समय से आधा घंटा पहले तक वापस किया जा सकता है। इस समय के अंदर यदि यात्री टिकट रद्द करा लेता है तो उसका कुछ रूपया रिफंड हो जाएगा, लेकिन इस समय के बाद यदि टिकट रद्द कराया गया तो उसका पैसा वापस नहीं मिलेगा।वहीं दूसरी तरफ 48 घंटा पहले टिकट रद्द करवाने के नियम में भी बदलाव रेलवे बोर्ड ने किया गया है। एसी प्रथम में 240 रूपया, एसी टू में 200 रूपया, एसी थ्री में 180 रूपया, स्लीपर में 120 रूपया, सकेंड क्लास में 60 रूपया टिकट रद्द कराने पर रेलवे काटेगी। जबकि ट्रेन खुलने के 12 घंटा पहले टिकट रिफंड करवाने वाले से ऊपर दी गई राशि के अतिरिक्त और 25 प्रतिशत राशि काटे जायेंगे |