रैली : कई क्षेत्रों में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट , जानिए खबर
देहरादून । कल यानी शुक्रवार को शहर में परेड ग्राउंड के आसपास, गढ़ी समेत कई क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। पीएम मोदी की दून में जनसभा के चलते यह व्यवस्था रहेगी। ट्रैफिक डायवर्जन प्लान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चल सकता है। पीएम का चॉपर जनसभा के लिए जीटीसी हेलीपैड में लैंड होगा। वहां से वह सड़क मार्ग से परेड ग्राउंड पहुंचेंगे और जनसभा के बाद सड़क मार्ग से ही जीटीसी हेलीपैड जाएंगे। सामान्य चैपहिया वाहन रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी स्कूल, पवेलियन ग्राउंड, बन्नू स्कूल, बन्नू गुरुद्वारा, निदेशक फॉरेस्ट कार्यालय में पार्क होंगे। दुपहिया विश्वनाथ सेवा खाली मैदान परेड ग्राउंड और पुरानी जेल पार्किंग में पार्क होंगे। वीवीआईपी वाहन मंच के पीछे पार्क होंगे। प्रेस के वाहन डूंगा हाउस पार्किंग में पार्क होंगे। विधायकों के वाहन परेड ग्राउंड में टंकी के नीचे पार्क होंगे। दून स्कूल तिराहा और तेल भवन कट से कोई भी वाहन जीटीसी हेलीपैड की ओर नहीं जाएगा।सर्किट हाउस चैकी से कोई भी वाहन न्यू कैंट हाउस या सीएसडी कैंटीन की ओर नहीं जाएगा। विजय कालोनी पुल से वाहन एनेक्सी तिराहे की ओर नहीं जाएगा। सर्वे आफ इंडिया हाथीबड़कला गेट से कोई भी वाहन हाथीबड़कला बाजार या कालीदास तिराहे की ओर नहीं जाएगा।कालीदास मार्ग से आने वाले वाहनों को कालीदास तिराहे पर 50 मीटर पीछे रोका जाएगा। यूके लिप्टस, बेनी बाजार, डीएवी कट, सर्वे चैक पर आने वाले को जरूरत पड़ने पर 50 मीटर पहले बैरियर लगाकर रोका जाएगा। सर्वे चैक, क्रास रोड, द्वारिका स्टोर, आराघर चैक, टी-जंक्शन, धर्मपुर मंडी, फव्वारा चैक, छह नंबर पुलिया, डोभाल चैक, किद्दूवाला तिराहा, चक्की नंबर चार, शिव मन्दिर तिराहा, महाराणा प्रताप चैक, सोडा सरोली गांव, थानो चैक, पुराना एयरपोर्ट तिराहा बैरियर लगाए जाएंगे।