रोजगार के सृजन और स्वरोगार के प्रति लोगों को करे प्रोत्साहित : सीएम
देहरादून | सचिवालय में प्रदेश में रोजगार सृजन से सम्बंधित बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि रोजगार के अवसरों के सृजन के लिये सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। इस दिशा में प्रभावी चिन्तन की भी उन्होने जरूरत बतायी, उन्होने कहा कि हमें प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित दोनों ही प्रकार के लोगों की चिन्ता करनी है। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सीमित है, अतः इस दिशा में समेकित एवं समन्वित प्रयासों की जरूरत है। हमारा प्रदेश अपने पावों पर खड़ा हो इसके लिये हमें माहौल बनाना होगा। उन्होने इस दिशा में विकास खण्ड स्तर से पहल करने पर बल देते हुए कहा कि इसमें ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख के साथ ही विषय विशेषज्ञों एवं आम जनता से भी सुझाव प्राप्त कर ठोस नीति के निर्धारण पर ध्यान दिया जाय, यदि ब्लाक स्तर पर इस दिशा में प्रभावी चिन्तन और मनन पर ध्यान दिया जाय तो इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे इससे जनपद व राज्य स्तर पर इस प्रकार की पहल के लिये आधार भी तैयार हो सकेंगे। इन क्षेत्रों में संसाधन उपलब्ध करा कर रोजगार के सृजन तथा स्वरोगार के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने में भी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों से इस दिशा में गहन चिन्तन कर प्रभावी नीति तैयार करने पर भी बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय उच्चाधिकारी भी समय-समय पर ब्लाक स्तर पर जायें विभिन्न उद्योगों से जुड़े उद्यमी व व्यापारियों की भी इसमें भागीदारी रहे, इससे राज्य स्तर पर तैयार की जाने वाली प्रभावी कार्ययोजना के क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। इस प्रकार के समेकित प्रयासों से हम आगामी चार पांच सालों में 4.25 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ने में सफल हो सकेंगे।