रोजा तोड़ जैन काज़ी ने नेहा को किया रक्तदान, मजहब से ऊपर इंसानियत, जानिए ख़बर
देहरादून | जब मजहब इंसानियत देखती है तो कही न कही समाज मे सिर उठा कर चलने में गर्व महसूस होता है जी हां हर मजहब के लिए सिर उठाने का कार्य किया है देहरादून के मुस्लिम युवक जैन काजी ने | विदित को की श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती सहारनपुर जिले के एक गांव की नेहा कश्यप जिसकी उम्र 16 वर्ष है , को पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैन काजी ने रोजा तोड़कर अपना रक्त दान किया। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के मीडिया कॉर्डिनेटर भूपेंद्र रतूड़ी के अनुसार सहारनपुर जिले के गांव मुल्लापुर निवासी अनिल कश्यप की 16 वर्षीय बेटी नेहा को 28 मई को टाइफाइड के चलते अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। कुछ समय पहले उसकी हालत खराब होने के चलते खून की जरूरत पड़ी, लेकिन शहर के ब्लड बैंकों में बी नेगेटिव ग्रुप का रक्त नहीं मिला। इसके बाद बी नेगेटिव ग्रुप वाले व्यक्ति की तलाश की गई। टर्नर रोड निवासी जैन काजी का एक ब्लड बैंक से उन्हें मोबाइल नंबर मिला। उन्होंने जैन काजी से संपर्क किया, तो पता चला कि वे रोजे से हैं। उनके अनुरोध पर जैन काजी आधा घंटे बाद कही अस्पताल पहुंच गए और डॉक्टरों की सलाह पर रोजा तोड़कर किशोरी के लिए रक्तदान किया। विदित हो कि जैन काजी समय समय पर रक्त दान करते आ रहे है इस कार्य पर अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर्स, किशोरी के परिजनों एवम अन्य लोगों ने उनकी सराहना की।