आपदा के कारण उजड़े गाँव नए सिरे से बसेंगे
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निर्देश दिये हैं कि आपदा के कारण बस्तड़ी जैसे पूर्णतः ध्वस्त हो चुके गांवों को नये सिरे से बसाने के लिये, वहां निवास करने वाले परिवारों को भवन निर्माण के लिये 02 लाख की अतिरिक्त सहायता उपलब्ध करायी जाय।
सचिवालय में आपदा प्रबन्ध न की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जो गांव पूर्णतः आपदाग्रस्त हो चुके है एसे गांवों का स्थानीय स्तर पर स्थलीय जांच आदि की भी कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण हेतु आपदा राहत मद में पूर्व में अनुमन्य धनराशि के अतिरिक्त 02 लाख की धनराशि और उपलब्ध कराने से आपदा पीडितों को भवन निर्माण में सुविधा होगी। बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, सचिव आर.मीनाक्षी सुन्दरम एवं अपर सचिव एलएन आदि उपस्थित थे।