‘लाल कप्तान ‘ का फर्स्ट लुक रिलीज,जानिए ख़बर
फिल्म ‘लाल कप्तान’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है।मूवी के पोस्टर के शेयर होते ही उसे लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। पोस्टर में जिस तरह से सैफ का लुक दिखाई दे रहा है वह काफी खतरनाक है। सोमवार को रिलीज किए गए पोस्टर में सैफ को नागा साधु के रूप में दिखाया गया है। बाल और बड़े लाल टीके के साथ ही उनकी आंखों में भी गहरा काजल लगाया गया है। सैफ की आंखों में जो एक्सप्रेशन्स दिखाई दे रहे हैं वह काफी डरावने लग रहे हैं। पोस्टर को ध्यान से देखा जाए तो सैफ के माथे पर जो टीका लगा है वह उनकी जटाओं के जूड़े से ऊपर जाता हुआ दिखाई दे रहा है जिसके आगे एक शख्स जो शायद मर चुका है गिरा हुआ दिख रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि पहली बार नागा साधू का रोल करने जा रहे सैफ इस पोस्टर में अपने किरदार को परफेक्शन के साथ शो करते दिख रहे हैं। यह मूवी इस साल 6 सितंबर को रिलीज की जाएगी।