लूटकाण्ड : पुलिसकर्मियों से पूछताछ करेगा आयकर विभाग
देहरादून। पुलिसकर्मियों के व्यापारी से एक करोड़ की लूट मामले को इनकम टैक्स विभाग ने बहुत गंभीरता से लिया है और इस मामले में आरोपी व्यापारी अनुपम शर्मा और आरोपी पुलिस वालों से पूछताछ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रकरण में इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भी भेज दिए हैं। विभाग अगले एक-दो दिन के अंदर ही इन लोगों से पूछताछ करेगा। इनकम टैक्स विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर इन्वेस्टीगेशन ने बताया कि यह मामला अपने आप में बेहद गंभीर है।
आचार संहिता के दौरान यह एक करोड़ रुपये कहां से आए इस बात की जांच की जा रही है। पुलिस को भी नोटिस भेजा गया है और आरोपी पुलिस वालों से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी। आपको बता दें कि आचार संहिता के दौरान तीन पुलिस कर्मियों और एक व्यापारी अनुपम शर्मा पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। बीते 4 अप्रैल की रात आईजी की स्कर्पिंियो गाड़ी का इस्तेमाल कर कुछ पुलिसकर्मियों ने एक व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले की जांच में सच के सामने आने पर आरोपी दरोगा समेत कुल 4 आरोपियों को गिर›तार कर जेल भेज दिया गया था। साथ ही आईजी की सरकारी गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया था। पिछले दिनों व्यापारी अनुपम शर्मा को जमानत मिल गई थी जबकि आरोपी पुलिसकर्मी अभी भी जेल में ही है । वहीं इस मामले में सबसे हैरानी की बात यह है कि जिस रकम को लूटने की बात सामने आ रही है उसका अभी कहीं कोई पता नहीं लग सका है। एसटीएफ ने सभी आरोपियों की दो दिन की कस्टडी रिमांड भी ली थी किन्तु उसके बावजूद भी ना तो काला बैग ही मिला और ना ही उसमें बताई जा रही एक करोड की रकम का ही कुछ पता चल पाया।