वन्दना मिस एवं मीना शर्मा मिसेज का जीती खिताब
देहरादून । आरडी इंटरनेशनल एंड प्रोडक्शन के बैनरतले मिस्टर, मिस एंड मिसेज के ग्राड फिनाले का आयोजन किया गया। इस वाइल्ड कार्ड एंटी ने इस फिनाले को और भी रोचक बना दिया। प्रतियोगिता में जीत हासिल करने पर विजेता को दो लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। मिस्टर इंडिया वर्ल्ड वाइड के विजेता शिवम भारद्वाज रहे तो फर्स्ट रनर अप अमन कुमार व दुसरे रनर अप अमन सूर्यवंशी रहे। मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड की विजेता वन्दना शर्मा रही , फर्स्ट रनर अप शिवांगी आर्य व सैकेण्ड रनर अप जोया खान रही। मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड मे मीना शर्मा प्रथम तो फर्स्ट रनर अप अर्चना यादव ओ सैकेण्ड रनर अप अंजलि रही। जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आरडी इंटरनेशनल एंड प्रोडक्शन के बैनर तले मिस्टर , मिस एंव मिसेज इंडिया के ग्रांड फिनाले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील नेगी रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनुप कौल, घन्टाघर सेठी स्पोर्ट के मालिक गौरव सेठी एवम सिद्धार्थ अग्रवाल मौजूद रहे। इस दौरान सुनील नेगी ने दीपक सक्सेना के इस प्रयास की सराहना की। इस दौरान बतौर जज एमटीवी स्पिलिट विला 12 फेम भव्या सिंह, मॉडल सोलानी गुप्ता रही। डायरेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को एक मंच देने का प्रयास किया गया है। इस दौरान 27 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। देश के विभिन्न प्रदेशो से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। सभी जीते हुए प्रतिभागियों को दो दृदो लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। फिनाले के प्रायोजक राजा बिस्किट, ब्यूटी पार्टनर धाम्या बॉयोटिक, म्यूजिक पाटनर एचआर गब्रू, अतिथियो के सत्कार मे सहभागी रहा होटल सैफ्रॉन लीफ तो डिजानर पाटनर महल क्रियेशन , दिक्षा एन्टीवाल एंव राज कलेक्शन ने अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन रिच्चा भट्ट और आयुषी गोयल रहे। कार्यक्रम के निर्माता राज चैधरी रहे। इस दौरान फोटोग्राफी के पार्टनर अभी शुभंम रहे। आरडी इंटरनेशनल एंड प्रोडक्शन के डायरेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि दून में रियलटी शो के रूप में बिग बॉस का आयोजन किया जाएगा। दिसम्बर में होने वाले इस रियलटी शो बेहद ही रोमाचक होगा। दून के युवा इसको लेकर काफी रोमांचित हैं। इस शो का नाम दून हाउस के नाम से जाना जाएगा।