विकास कार्यों में नगर निगम, पालिकाएं एवं पंचायत अपनी पूरी भागीदारी निभाएं :सीएम
हरीश रावत ने नेहरू स्टेडियम रूड़की में बहुउद्देशीय सेवा शिविर में प्रतिभाग किया इस दौरान उन्होंने जनपद हरिद्वार के विभिन्न विभागों के अन्तर्गत 2399.73 लाख रूपय की 29 योजनाओं का शिलान्यास/ लोकापर्ण किया। इसमें आर.ई.एस के 5.88 करोड़ के 18 कार्य,लोक निर्माण विभाग के कलियर में 9.62 करोड़ के 05 कार्य एवं मंगलोर में 1.61 करोड़ के 02 कार्य, कलियर में नलकूप का 44 लाख रूपये का एक कार्य एवं यू.पी. निर्माण निगम का जी.आई.सी. काशिमनगर का 3.78 करोड़ के कार्य सम्मिलित हैं। हरीश रावत ने कहा कि विकास कार्यों में नगर निगम, नगर पालिकाएं एवं नगर पंचायत अपनी पूरी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में राज्य का विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ हैं सड़क, बिजली एवं कृषि क्षेत्र में राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए राज्य सरकार ने किसान आयोग बनाने का फैसला किया है। उत्तराखण्ड देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने किसानों का 90 प्रतिशत गन्ना भुगतान कर लिया है। शेष गन्ना भुगतान भी शीघ्र कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक पात्र नागरिक के पास तीन कार्ड आधार कार्ड, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा कार्ड एवं स्वायल हैल्थ कार्ड अवश्य हों। नेहरू स्टेडियम रूड़की में आयोजित इस बहुउद्देशीय शिविर में बिजली, पानी, सिंचाई, सड़क, लघु सिंचाई, चकबन्दी, समाज कल्याण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं आदि के सम्बन्ध में कुल 375 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें में 50 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मा0 मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल समाधान के निर्देश दिये गये। मुख्यंमत्री ने जनता का आवाह्न करते हुए कहा कि उन्हें अपनी समस्याओं को हल करने के लिए आगे आकर इस प्रकार के शिविरों का पूर्णं लाभ लें। मुख्यमंत्री ने बहुउद्देशीय सेवा शिविर में प्राप्त जन समस्याओं को गम्भीरता से लेने के निर्देश देते हुए उनका तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि सरकार द्वारा जनहित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ दूरस्थ क्षेत्रों के गरीब तबके के व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, इसी उद्देश्य को पूर्णं करने के लिए सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय सेवा शिविर एवं शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।