विकास के लिए टीम भावना से कार्य करने की जरूरत : कुंजवाल
देहरादून/अल्मोड़ा। प्रदेश में विकास की गति को तेजी से आगे बढ़ाने के साथ-साथ टीम भावना से कार्य करना होगा। यह बात प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने पर्वतीय स्वराज मण्डल जैंती में सर्वाेदयी नेता स्व. केदार सिंह कुंजवाल स्मृति सभागार में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विगत दिनों राजनैतिक घटनाक्रम के कारण विकास अवरूद्ध हो गया था। एक संवैधानिक पद पर रहने के कारण मैने अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाया जिसे प्रदेश के उच्च न्यायालय सहित सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा भी सही ठहराया गया और प्रदेश में दल-बदल कानून को भी मजबूती प्रदान हुई है। इस अवसर पर उन्होंने संविधान निर्माताओं का स्मरण करते हुये कहा कि उनके द्वारा संविधान में जो प्रक्रिया रखी गई थी उसी के कारण हमें मजबूती प्रदान हुई है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपने जीवन के राजनैतिक घटनाचक्र में यह पहली घटना देखी जिसमें उन्हें अपने पक्ष को मजबूती से रखने का अवसर मिला। इससे जहाॅ एक ओर कानूनी जानकारी मिली वही दूसरी ओर संवैधानिक पद पर रहते हुये अपनी जिम्मेदारी का अहसास हुआ। इस सम्मान समारोह में सुनाड़ी से पैदल चलकर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिनेश कुंजवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा, ब्लाक प्रमुख /कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे, दिवान सतवाल, बलवन्त मेहरा, रमेश कुंजवाल, प्रताप राम, हरीश कुंजवाल, मोहन सिंह कुंजवाल, राजू जोशी, त्रिलोक सिहं, जीत सिंह ,जगत सिंह, सोबन सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।