विज्ञापन में भाजपा ने अन्ना हज़ारे को दिवंगत दिखाया
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को लेकर भाजपा ने एक विज्ञापन लाया है जो पूरे दिल्ली के साथ साथ अन्ना जी को भी सकते में डाल दिया है . बीजेपी के विज्ञापन में २०१३ में दिल्ली चुनाव के बाद कांग्रेस से समर्थन लेने के लिए केजरीवाल की खिल्ली उड़ाई गई है। विज्ञापन में सबसे गलत सन्देश अन्ना जी को लेकर है . विज्ञापन में यही संदेश देने का प्रयास लगता है कि केजरीवाल ने अन्ना हज़ारे के सिद्धांतों के विपरीत काम किया इसलिए अन्ना की तस्वीर पर फूलमाला चढ़ा दी गई। अर्थ जो भी हो लेकिन अन्ना के तस्वीर पर फूलमाला चढ़ाना क्या जायज है . गाँधीवादी अन्ना जी को राजनीति फायदे के लिए ऐसा दिखाना कही भी उचित नहीं है .