विधायक जोशी ने किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास
देहरादून। नगरनिगम देहरादून के वार्ड 7 विजय कालोनी के अन्तर्गत पथरिया पीर में विधायक निधि वर्ष 2015-16 के 10 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास मसूरी विधायक गणेश जोशी ने किया। विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने के बाद आज मैंने अपने चुनावी वादें के अनुसार 27वें सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक भवन के निर्माण के बाद क्षेत्रवासियों को अपने पारिवारिक कार्य करवाने के लिए किसी निजी वैडिंग प्वाइंट में जाने की जरूरत है। सामुदायिक भवन के शिलान्यास के बाद क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक जोशी का माल्र्यापण किया। विधायक जोशी ने कहा कि मैं हमेशा विकास के प्रति गम्भीर हॅू एवं क्षेत्र का विकास करना मेरी प्राथमिकता है। विधायक जोशी ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उन्होंने कहा कि नैनीसार के जमीन घोटालों में मुख्यमंत्री की संलिप्तता राज्य के विकास को रोकने जैसा है क्योंकि वहां की जनता खुद सड़कों पर आकर विरोध कर रही। ठीक इसी प्रकार से कहा कि गाजियाबाद में मुख्यमंत्री द्वारा अपनी निजी भूमि में 12 मंजिला मकान बनाकर उसको लोगों को बेचा जाना एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मुख्यमंत्री को नोटिस जारी करना समस्त प्रदेशवासियों के लिए बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने उपस्थित जनता से अनुरोध किया कि हम सब को मिलकर आगामी विधानसभा चुनावा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है एवं राज्य को विकास के पथ पर बहुत आगे लाना है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद बबीता सहौत्रा, मंडल महामंत्री अनिल डबराल, राजकुमार राजौरिया, राजकुमार चिनालिया, दिनेश बाल्मिीकि, कै0 बीएस कुॅवर, सत्येन्द्र नाथ, प्रदीप रावत, जुम्मन सहित सैकड़़ों लोग उपस्थित रहे।