विधायक देशराज करेंगे बाघा बोर्डर पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
देहरादून। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। हमले के बाद गुस्से से भरे उत्तराखंड के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने पाक सीमा पहुंचकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल अपनी विधानसभा के 18 लोगों के साथ बाघा बॉर्डर के लिए निकल चुके हैं। विधायक देशराज कर्णवाल रुड़की रेलवे स्टेशन से अमृतसर के लिए रवाना हुए हैं। तत्काल में लिए गए फैसले के चलते विधायक और उनके समर्थकों को ट्रेन में रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं हुआ जिसके चलते वो खड़े-खड़े ही अमृतसर जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि वो रविवार सुबह अमृतसर पहुंचकर बाघा बॉर्डर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वो हर हाल में अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे, भले ही उन्हें रोका ही क्यों न जाये। दरअसल, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने शुक्रवार को विधानसभा सदन में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए यह घोषणा की थी कि वो आतंकियों का अड्डा बन चुके पाकिस्तान का विरोध उनकी ही सीमा पर जाकर करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा के अन्य सदस्यों से भी अपने इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध किया था। देशराज कर्णवाल ने बताया कि उनके साथ उनकी विधानसभा के 18 अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और वो बाघा बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान के खिलाफ धरना और नारेबाजी करके इस कायराना हमले का विरोध करेंगे।