विधायक ने किया सामुदायिक भवन व अन्य योजनाओं का लोकार्पण
देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपनी चुनावी घोषणापत्र में किये गये वादे के अनुसार आज विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अन्र्तगत ग्राम पंचायत चामासारी के कम्पनीबाग खेतवाला में 9.50 लाख की लागत से निर्मित 35वें सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। विधायक जोशी ने सामुदायिक भवन के साथ-साथ अन्य 15.71 लाख से निर्मित योजनाओं का भी लोकार्पण किया। जिसमें निर्मला स्कूल के पास सीसी सड़क, खेतवाला में सीसी सड़क एवं कम्पनीबाग टोल के पास सीसी सड़क का कार्य किया गया है। इस अवसर पर मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल एवं ग्राम प्रधान माधुरी मेलवान भी उपस्थित रही, कार्यक्रम का संचालन युवा नेता एवं मसूरी मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पंवार ने किया। विधायक जोशी ने कहा कि सामुदायिक भवन अथवा बारातघर बनाने का वादा मैने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। जिसके बाद से आज मैंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में 35वें सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया है। उन्होनें कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है किन्तु कांग्रेस के मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा जानबूझकर मेरे क्षेत्र के कार्यो का रोका गया है। कहा कि मैनें कितनी बार मुख्यमंत्री के दर पर गुहार लगाई कि मुख्यमंत्री जी कृप्या करके विकास के नाम पर तो राजनीति मत कीजिए किन्तु मुख्यमंत्री जी ने आज तक मेरी एक नहीं सुनी। उन्होनें कहा कि चामासारी क्षेत्र मसूरी वि0स0 क्षेत्र की सबसे अहम पंचायत है क्योंकि यह मसूरी और देहरादून के लगभग मध्य में स्थित है और ग्रामीणों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए मैं अपने स्तर से हरसम्भव प्रयासरत हॅू। भाजपा कार्यकर्ता नरेन्द्र मेलवान (नन्दू) ने विधायक जोशी का धन्यवाद करते हुए कहा कि विकास की गंगा बहाने वाले विधायक एकमात्र मसूरी में ही हैं। उन्होनें उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और विकास के मामले में विधायक जोशी से अनुरोध किया कि ग्रामीण क्षेत्र में बंदरों एवं शुअरों की समस्या को भी जल्द हल करेगें। ग्राम पंचायत चामासारी की ओर से नन्दू मेलवान ने विधायक जोशी को उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रस्ति प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।