विरेन्द्र सिंह रावत का उत्तराखंड राज्य खेल फुटबाल की दुर्दशा पर एक दिन का अनशन , जानिए खबर
देहरादून | उत्तराखंड के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी, कोच और रेफरी, अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित, उत्तराखंड आंदोलनकारी, खेल के प्रति जीवन समर्पित, युवा नेता, समाजिक कार्यकर्ता विरेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य खेल फुटबाल की दुर्दशा के खिलाफ एक दिवसीय अनशन दिनाँक 30 दिसम्बर 2020 को अपने ऑफिस अपर नथनपुर, इंद्रप्रस्थ कालोनी लेन नंबर 14 सी, पोस्ट ऑफिस नेहरू ग्राम डॉईवाला ब्लॉक देहरादून मे अपने साथियो के साथ सुबह 6 बजे से श्याम 6 बजे तक करने का फैसला किया है इससे पूर्व 12 दिसम्बर 2018 को राजधानी गैरसैण निमार्ण अभियान के धरना स्थल नियर परेड ग्राउंड में किया था सरकार को जगाने का काम किया था लेकिन आज दो साल हो गये सरकार ने राज्य खेल फुटबाल के विकास के लिए कुछ नहीं किया आज ये स्थिति है कि लाखो खिलाड़ी, कोच और रेफरी बेरोजगार हो गए है, खिलाड़ी, कोच और रेफरी के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है फुटबाल एसोसिएशन का कोई अता पता नहीं भारत सरकार ने स्पोर्ट्स कोड लागू किया था कि स्टेट के चुनाव स्पोर्ट्स कोड नियमानुसार होने चाहिए, 13 जिलों के फुटबाल सचिव का पता ही नहीं कौन है कोच और रेफरी के कोर्स नहीं हो रहे है उत्तराखंड स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शेरवुड स्कूल नैनीताल के संधू खुद अपने स्कूल के संगीन मामलों मे फंसे हुए है, सरकार ने एस ओ पी जारी की उसमे फुटबाल को सम्मलित नहीं किया, 10 महीने हो गए कोरोना काल मे लाखो खिलाड़ी, कोच और रेफरी बेरोजगार हो गए है उनके लिए कोई सुविधा नहीं है सरकार ने राज्य खेल फुटबाल के अभी तक कोई भी कठोर योजना नहीं बनाई, खिलाड़ी या तो नशे में बर्बाद हो रहा है या दूसरे राज्य मे पलायन होने को मजबूर है पूर्व और वर्तमान नैशनल और इंटरनेशनल खिलाडियों के लिए कोई योजना नहीं है, जो फुटबाल क्लब और अकैडमी चल रही है उनको कोई सहयोग नहीं है देहरादून फुटबाल का हब है कई बर्षों से दो दो जिला फुटबॉल एसोसिएशन चल रही खिलाड़ी, कोच और रेफरी परेशान है जाए तो जाए कहा, आदि बहुत कुछ है कहने को राज्य खेल की इतनी दुर्गति क्यु इसलिए जिस विरेन्द्र सिंह रावत खिलाड़ी ने 50 की उम्र होने पर भी आज और 20 साल से राज्य खेल फुटबाल के लिए बहुत कुछ किया
लेकिन ना जाने सरकार फुटबॉल खेल के प्रति सो रही है उनको जगाना है, और कोरोना के नियमानुसार और कम लोगों की उपस्थिति मे शांति पूर्वक एक दिवसीय अनशन 30 दिसम्बर 2020 को किया जाएगा और उत्तराखंड के समस्त खिलाड़ी, कोच और रेफरी, खेल प्रेमियों से रावत ने अनुरोध किया है सभी अपने अपने स्थान पर एक दिन का अनशन जरूर करे |