वृक्षारोपण करने के साथ साथ लगे हुए पौधों की देखभाल भी जरूरी : साहस
देहरादून | आज दिनांक 31.07.2021 को सुस्टैंबल ऐक्शन फ़ॉर हिमलेयज़ सॉसायटी (साहस संस्था) एवं सेलकुई सिडकुल स्थित जी.बी. स्प्रिंज़ प्राइवेट लिमिटेड ने मिल कर सेलकुई क्षेत्र में 120 पौधे लगा कर वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न किया। इस कार्यक्रम का लोकार्पण वरिष्ठ नेता आरेन्द्र शर्मा एवम् उनकी टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, छबरा में कुछ फल एवं छायादार पौधे लगाकर किया गया। इस अवसर पर साहस संस्था ने कहा वृक्षारोपण करने के साथ साथ लगे हुए पौधों की देखभाल भी जरूरी है, वही अन्य पौधे सिडकुल इंडस्ट्रीयल एरिया ,सेलकुई में विभिन्न फ़ैक्टरी और इंडस्ट्री में लगाकर सारे पेड़ का रखरखाव एवम् संग्रक्शन को लाभर्थियों द्वारा सुनिश्चित किया। सभी फ़ैक्टरी मालिकों ने साहस द्वारा लगायें हुए पेड़ों क़ो स्वस्थ रखने का संकल्प लिया। अधिकतर पौधे साहस संस्था को उत्तराखंड उद्यान विभाग द्वारा प्रदान किए गये। इस कार्यक्रम कि सफलता में कई लोगों का योगदान रहा हैं जिनमे जीं.बी ग्रूप के अनिरुध गुप्ता और उनकी टीम, सारा इंडस्ट्री कि अक्षिता और राजकीय इंटर कॉलेज, छरबा के प्रधानाचार्य का योगदान रहा। साहस संस्था कि संस्थापक आकाँक्षा जोशी के साथ उनकी टीम के शिवानी, प्रगति, पार्थ, राघव एवम् अद्वैत ने इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिए |