वृद्धा के लापता पुत्र को पुलिस 3 माह बाद ढूंढ लाई, जानिए खबर
देहरादून। उषा देवी पत्नी हिमांशु उर्फ दीपचंद द्वारा अपने पति हिमांशु उर्फ दीपचंद के अपने घर मधुर विहार से बिना बताए चले जाने के संबंध में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। गुमशुदा हिमांशु उर्फ दीपचंद की माता 80 वर्षीय विमला देवी ने अपने पुत्र के गुम होने के संबंध में अपनी बहु पर शक किया गया एवं पुत्र का अपना एक मात्र सहारा बताया। गुमशुदा की माता ने डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र व एसएसपी के समक्ष पेश होकर अपने पुत्र को तलाश कराने का प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार एवं प्रभारी निरीक्षक रायपुर के नेतृत्व में गुमशुदा की तलाश की गई। गुमशुदा द्वारा अपना मोबाइल फोन बंद किया हुआ था परंतु बीच-बीच में उसके द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसकी लोकेशन के आधार पर गुमशुदा की दिल्ली, पठानकोट, हरिद्वार, रुड़की आदि स्थानों पर तलाश करने के बाद भी गुमशुदा का कुछ पता नहीं चल पाया। चैकी मयूर विहार पर नियुत्त एसआई नरेंद्र बिष्ट के सार्थक प्रयासों के फलस्वरुप गुरुवार को रफेल अस्पताल, मोहिनी रोड से गुमशुदा हिमांशु उर्फ दीपचंद को सकुशल बरामद कर उसकी माता विमला देवी व पत्नी उषा देवी निवासी मधुर बिहार, सहस्त्रधारा रोड के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा की माता द्वारा अपने पुत्र के सकुशल बरामदगी पर पुलिस का आभार प्रकट किया गया।