वेलेंटाइन डे पर दिल दान करने का संकल्प लिया राकेश रंजन
कतरास | राकेश रंजन ने मोहन फाउंडेशान के प्लेज योर हार्ट अभियान में शामिल होकर ये संकल्प लिया । दिल के साथ उन्होंने आँख, लीवर, किडनी, लंग्स भी दान करने का फैसला लिया । समाजिक कुरूतियों के खिलाफ लड़ने वाले जागो संस्था के प्रमुख किसी पहचान के मोहताज़ नहीं । समाजिक कार्यो से अपनी पहचान बनाने वाले राकेश अब तक करीब 50 बार से अधिक बार रक्तदान भी कर चुकें हैं । राकेश बताते हैं की 18 वर्ष की आयु से ही रक्तदान कर रहें हैं । उनका रक्तग्रुप A- नेगेटीव होने के कारण जिले से बाहर भी रक्तदान करने जाते हैं। राकेश अन्ना आन्दॉलन के सिपाही रहे हैं और अन्ना के साथ दिल्ली में अनशन किया, गिरफ्तार भी हुवे थे उनके द्वारा कतरास बजार में प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे लोगो के लिऐ अनशन कर हाइवा परिचालन बंद करवाया था । सरल और विनम्र स्वभाव के राकेश रंजन अपनी सामाजिक कार्यों के बदौलत कतरास में युवाओ के बिच काफी लोकप्रिय हैं । राकेश स्वामी विवेकानंद को अपनी प्रेरणा बताते हैं और कहते हैं जब तक सांस हैं समाज के लिए जीता रहूँगा ।